चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में झारखंड पिछड़ी मोर्चा ने चुनाव लड़ने की तैयारी पूरी कर ली है
चुनावी कार्यालय खोलने की तैयारी भी कर दी है।।
मोर्चा के संयोजक सह अधिवक्ता आदिकांत सारंगी ने कहा जल्द ही नामांकन की तिथि तय कर दी जाएगी
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में झारखंड पिछड़ी मोर्चा ने चुनाव लड़ने की तैयारी पूरी कर ली है।।
चुनावी कार्यालय खोलने की तैयारी भी कर दी है।।
मोर्चा के संयोजक सह अधिवक्ता आदिकांत सारंगी ने कहा जल्द ही नामांकन की तिथि तय कर दी जाएगी
चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में मोर्चा की ओर से लगातार कार्यक्रम आयोजित की गई है राज्य में आदर्श आचार संहिता लगने के पहले तक नारी शक्ति को सम्मानित करने का कार्यक्रम चलता रहा।।
इसके पहले मोर्चा की ओर से शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी एक बड़ी सभा पोड़ाहाट स्टेडियम में की गई थी जिसमें हजारों की संख्या में विभिन्न समाज के लोग शिरकत किए थे।
पोटका अवस्थित आदिवासी मित्र मंडल से एक विशाल जुलुश निकाली गई थी ।मोर्चा ने अपना प्रत्याशी के रूप में श्रीमती दमयंती नाग को घोषित कर दिया है इसके लिए झारखंड पिछड़ी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जय जगरनाथ प्रधान संयोजक सह अधिवक्ता आदिकांत सारंगी ने श्रीमती दमयंती नाग के लिए लगातार पसीना बहा रहें है
इधर दमयंती नाग भी लगातार ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर लोगों से एक बार मौका देने की अपीलकर रही है ।
मोर्चा में जब से अधिवक्ता आदिकांत सारंगी और प्रत्याशी के रूप में घोषित श्रीमती दमयंती नाग की इंट्री हुई है तब से अब तक लगातार कार्यक्रम के साथ साथ लोगो को सम्मानित करने का कार्य भी हो रहा है ।अब तक विभिन्न पंचायत में बैठक
कर नारी शक्ति को सम्मानित करने का कार्य किया गया
अब तक नारी शक्ति को सम्मानित करने कार्य इटीहांसा
, दांती, सहजोड़ा , पनसुवां,चेलाबेड़ा , जंतालबेड़ा
समेत विभिन्न गांव में नारी शक्ति को सम्मानित किया गया है
*
चुनावी कार्यालय खोलने की तैयारी शुरु
*
झारखंड पिछड़ी मोर्चा के संयोजक सह अधिवक्ता
आदिकांत सारंगी ने बताया कि चुनावी कार्यालय खोलने की तैयारी चल रही है उन्होंने यह भी कहा कि मोर्चा का कोई भी चुनावी कार्यक्रम होगा वे सभी कार्य चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार ही होंगे सभी कार्य।।
ग्रामीण क्षेत्र में भी चुनावी कार्यालय खोलने की तैयारी चल रही है नामांकन की तिथि भी जल्द ही मोर्चा तय कर लेगी।