रतन टाटा का जाना औद्योगिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति: सरदार शैलेंद्र सिंह
*एक युग का अंत कर गए रतन टाटा: रवि शंकर तिवारी
टाटा समूह के मानद चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर जुगसलाई के नागरिकों ने गहरा शोक जताया है। मंगलवार को जुगसलाई स्थित गौशाला चौक पर स्वर्गीय रतन टाटा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी।
झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने उनके निधन को औद्योगिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया जबकि रवि शंकर तिवारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा किसान मोर्चा ने रतन टाटा के देहावसान को एक युग का अंत बताया। मालूम हो कि पद्म विभूषण रतन टाटा का बुधवार देर रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वे 86 वर्ष के थे।
जुगसलाई के नागरिकों का कहना है कि अब रतन टाटा व्यक्तिगत रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी विनम्रता, उदारता और उद्देश्य की विरासत भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
श्रद्धांजलि सभा मे, झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, जोगी मिश्रा , गुरुमुख सिंह, रामाशंकर शर्मा,अखिलेश उपाध्याय, रविंद्र सिंह मलखान दुबे अजय पांडे, सरवन देबुका,शंभू साव, रवि कांत पांडेय,शिव कुमार सिंह,बिरेंद्र पंडित, रणजीत सिंह संतोष रजक वीरेंद्र पंडित,मुकेश, ललन चौधरी आदि कई लोग उपस्थित रहे।