हिल व्यू कालोनी का 8 साल पुराना स्वागत द्वार तोड़ दिया गया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
*जमशेदपुर*। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय के निजी सचिव रिक्की केशरी ने 2016 में हिल व्यू कालोनी में विधायक निधि से निर्मित स्वागत द्वार को तोड़ कर फेंक देने पर गहरी नाराजगी जताई है। श्री केशरी ने मांग की है कि उक्त स्वागत द्वार को यथास्थान लगाया जाए। उन्होंने आशंका जताई कि इस स्वागत द्वार को गिराने में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का भी हाथ हो सकता है। वह अपना पॉवर का बेजा इस्तेमाल कर ऐसा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी को श्री सरयू राय के हवाले से लिखे पत्र में श्री केशरी ने कहा कि मानगो नगर निगम के अंतर्गत आते हिल व्यू कालोनी के स्वागत द्वार को जिस तरीके से तोड़ कर फेंक दिया गया, वह बेहद आपत्तिजनक है। यह स्वागत द्वार श्री सरयू राय ने पश्चिमी जमशेदपुर का विधायक रहते हुए विधायक निधि से बनवाया था।