देश के सबसे लम्बे चलने वाले 47 हजार के चेक बाउंस केस में रवि डोकनिआ मालिक राज टेंट हाउस को सजा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बिग ब्रेकिंग न्यूज़: देश के सबसे लम्बे चलने वाले 47 हजार के चेक बाउंस केस में रवि डोकनिआ मालिक राज टेंट हाउस आजाद मार्किट टेल्को जमशेदपुर 831004को 6 महीने की सजा और साथ में 62000/- रुपया की पेनल्टी सहित मूल रकम वापस करने का निर्देश
25 वर्षों से चेक बाउंस केस में सजा
अशोक भाटिया owner sitwell agency/ Bhatia and कंपनी गोलमुरी verses रवि डोकनिया owner Raj Tent हाउस आजाद मार्किट जमशेदपुर, देश के इतिहास का सबसे लम्बा लगभग 25 वर्षों से 47 हजार के चेक बॉउंस केस में आज सजा सुनाई गई
ज्ञात हो कि अशोक bhatia की तरफ से श्री केवल sanghari एवं बबला brote और रवि डोकनिया की तरफ से श्री प्रकाश झा बचाव कर रहें थे परंतु अशोक भाटिया के अधिवक्ता ने कैसे को अपने पक्ष में किया और अंतत देश के सबसे पुराने मामले में आरोपी को सजा हुई