टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना, टेलर चालक की दर्दनाक मौत, हाईवा चालक की हालत गंभीर।
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अमन ओझा
सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग पर संजय ग्राम के समीप टेलर और हाइवा के बीच जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी की टेलर चालक की केबिन में फसने से मौत हो गई। वहीं हाईवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे स्थानीय प्रशासन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है की फ्लाई ऐश से ओवरलोड हाईवा संख्या JH02BP-5029 कंदरा की ओर से आ रही थी वहीं दूसरी ओर टेलर संख्या JH 09AA – 7172 जिसमे आयरन का गोली लदा हुआ था। घटना इतना जबरदस्त थी के दोनो वाहनों के चालक वाहन के केबिन में ही फसे रह गए।
स्थानीय लोगों एवं प्रशासन की मदद से केबिन में फसे चालकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया जिसमे टेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई और हाईवा को चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। घटना के पश्चात सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुणायत अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटकर स्थिति को संभालने का पूर्ण प्रयास किया एवं यातायात बाधित होने से बचाया।