दरभंगा : सरकार दशहरा से पहले बाढ़ पीड़ितों को देगी 7 हजार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने दरभंगा पहुंचे. पोलो मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में बाढ़ पीड़ित के लिए तैयार किये जा रहे फूड पैकेजिंग केंद्र का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी व सम्बंधित अधिकारियों को पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाने के साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
इसके बाद मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से बिरौल अनुमंडल के बाढ़ प्रभावित इलाके का सर्वेक्षण करते हुए पुनौच गांव में बाढ़ पीड़ितों के लिए चल रहे सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. मुख्यमंत्री किरतपुर कुशेस्वरस्थान प्रखंड के बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा करने निकल गए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि बाढ़ पीड़ितों को सात-सात हजार रुपये की आर्थिक मदद सरकार की ओर से की जाएगी. मुख्यमंत्री ने विजया दशमी से पहले बाढ़ पीड़ितों के बैंक खाते में सहायता राशि भेजने का निर्देश दिया. समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने भी बाढ़ पीड़ितों को सात-सात हजार रुपये देने की बात कही.
नेपाल में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से कोसी और गंडक सहित उत्तर बिहार की अधिकांश नदियों में उफान हैं. एक दर्जन से अधिक स्थानों पर तटबंध टूटा है. कोसी वीरपुर बराज और गंडक बाराज में इस बार 56 साल के बाद रिकॉर्ड पानी डिस्चार्ज हुआ है और उसके कारण ही उत्तर बिहार के बड़े इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है.