आदित्यपुर पुलिस की ब्राउन शुगर को लेकर बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ डोली प्रवीण का बेटा शाहबाज हुआ गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अमन ओझा
आदित्यपुर पुलिस द्वारा ब्राउन शुगर के खिलाफ बड़ा प्रहार किया गया है। पुलिस ने कुख्यात पेडलर डोली प्रवीण के पुत्र शाहबाज खान उर्फ गुड्डू तथा आसमान बीबी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आदित्यपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुस्लिम बस्ती से इन्हें गिरफ्तार किया है।
पुलिस इनके पास से 113.44 ग्राम ब्राउन शुगर तथा 1 लाख 49 हजार 7 सौ 80 रूपए कैश बरामद किए हैं। बताते चलें ब्राउन शुगर का बाजार में मूल्य 22 लाख 68 हजार बताया जा रहा है। पुलिस ने ब्राउन शुगर के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। आदित्यपुर थाना में मामले का उद्वेदन करते हुए सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुणायत द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि ब्राउन शुगर नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा। बीते दो माह में ब्राउन शुगर बेचने वाले 14 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि नशे कारोबारी के खिलाफ पीआईटी एनडीपीएस के नए कानून के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है। एसपी ने बताया कि जो आरोपी गिरफ़्तार हो रहे हैं उनका सीडीआर खंगाला जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि जिला पुलिस की प्रयास है की तह तक जाकर यह कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त करने का काम किया जाएगा। छापेमारी दल में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, धीरंजन कुमार, रंजीत कुमार सिंह, समा लकड़ा, नीतीश पांडे, राघवेंद्र, शिव शंकर दास आदि शामिल थे।