शरारती तत्व स्कूल में फेंक रहे हैं गंदगी छात्रो ने निकाली रैली
कुंडहित प्रतिनिधि।
कुंडहित प्रखंड अंतर्गत राजकीय कृत उच्च विद्यालय अंबा के शिक्षक और छात्र पिछले 10 दिनों से काफी परेशान है। गांव के शरारती तत्वों द्वारा स्कूल परिसर में लगातार गंदगी फैलायी जा रही है। हद तो तब हो जा रही है जब शरारती तत्व स्कूल के कार्यालय के सामने शौच कर दे रहे हैं। सोमवार को भी जब शिक्षक और छात्र स्कूल पहुंचे तो देखा मुख्य कार्यालय के द्वारा के सामने किसी ने शौच कर दिया है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बताते हैं कि कभी शराब की खाली बोतलें तो कभी और कुछ फेक कर शरारती तत्व लगातार गंदगी फैला रहे हैं। उन्होंने बताया कि चारदीवारी का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है जिस वजह से विद्यालय परिसर खुला ही रहता है और विद्यालय बंद होने के बाद यहां और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। उन्होंने बताया की समस्या की जानकारी स्थानीय स्थानीय थाना को दी गई है। सोमवार को स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अंबा पंचायत मुख्यालय में रैली निकाला और लोगों को स्कूल में साफ सफाई बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। बहरहाल शरारती तत्वों के उत्पात के कारण पिछले 10 दिनों से अंबा विद्यालय के शिक्षक और छात्र दोनों खासे परेशान हो रहे हैं।
फोटो : रैली निकालते स्कूली छात्र।