पारुल सिंह बनी आदित्यपुर नगर निगम की अपर नगर आयुक्त।
स्थानियों का साथ मिला तो क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे – पारुल सिंह
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अमन ओझा
सरायकेला और धालभूम की एसडीएम रहीं तेज तर्रार अधिकारी पारुल सिंह का आदित्यपुर नगर निगम की अपर आयुक्त के रूप में पदस्थापना हुआ है।
उनके अपर नगर आयुक्त बनने से यहां के लोगों में एक स्वच्छ आदित्यपुर बनने की आस जगी है। चूंकि एक प्रशासनिक ऑफिसर के रूप में वह आदित्यपुर में कई बेहतर काम कर चुकीं हैं। सोमवार को उनके पदस्थापना के बाद आईएमए की प्रदेश कमेटी के संयुक्त सचिव और संजीवनी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ अशोक कुमार ने उनसे मिलकर बधाई दी
और स्वच्छता के मामले में लगातार पिछड़ रहे आदित्यपुर को एक स्वच्छ और क्लीन शहर बनाने की पहल करने की अपील की। पारुल सिंह ने आश्वासन दिया कि यहां के जिम्मेवार नागरिक अगर उन्हें परस्पर सहयोग करेंगे तो वो निश्चित रूप से आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ और क्लीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।