आज झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के समीप पहुंचकर जेएनएसी के कनीय अभियंता श्री पीके ठाकुर के विषय में यह जानकारी दी की।
पीके ठाकुर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कनीय अभियंता है और साथ ही कोषांग के इंचार्ज में है इनका तबादला 23 अक्टूबर 2019 को कर दिया गया लेकिन आज तक ए यह व्यक्ति अपने तबादले स्थान रांची में जाकर ज्वाइन नहीं की बल्कि गलत ढंग से मनमानी करते हुए इंजीनियर गली-गली में जाकर के भारतीय जनता पार्टी का काम कर रहे हैं और माननीय मुख्यमंत्री को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे ।
मैं माननीय चुनाव आयोग को एवं माननीय उपायुक्त महोदय से डिमांड करता हूं कि ऐसे अधिकारी को अभिलंब तबादला करें जिससे यह चुनाव शांतिपूर्ण निर्भीक और निष्पक्ष हो सके इंजीनियर ने हठधर्मिता का पालन किया और सरकार के कानून का अनुपालन नहीं करके मखौल उड़ाया है ऐसे अधिकारियों को अविलंब सस्पेंड करने की आवश्यकता है आखिर यह अधिकारी किस अधिकार पर तबादला होने के बावजूद वे यहां नहीं जा पा रहे हैं कहीं ना कहीं इन पर माननीय मुख्यमंत्री का वरदहस्त प्राप्त है और यही सब भ्रष्टाचार की जननी में आता है ।
जिसे अविलंब तबादला होना चाहिए और ऐसे लोगों को कोल्हान के बाहर रखना चाहिए तभी चुनाव निष्पक्ष हो सकता है इस कार्रवाई के विरोध में पीके ठाकुर इंजीनियर को सस्पेंड करना चाहिए जो सरकार की बात ना माने जो अपने अधिकारियों की बात ना माने वैसे लोगों को झारखंड में जगह नहीं है।