कांग्रेस में टिकट के लिए मारामारी
अनुप्रिया चौबे
पूर्वी सिंहभूम में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वालों की दावेदारी धीरे धीरे जोर पकड़ती जा रही है । सबसे ज्यादा टिकट के दावेदारों की लिस्ट जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी से है । दावेदारों की संख्या से जिला अध्यक्ष बिजय खान कशमकश की स्थिति में है । कई ऐसे नेता भी टिकट के दावेदारों की लिस्ट में है जिन्होंने बरसों से कांग्रेस संगठन से अपनी दूरी बना ली थी ।
जमशेदपुर पश्चिम से पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता और राकेश तिवारी की दावेदारी पहले से ही है , जबकि रियाजउद्दीन खान के साथ इंटक नेता रघुनाथ पांडे और धर्मेंद्र सोनकर की दावेदारी भी मजबूत है । जबकि पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री से दो-दो हाथ करने के लिए कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी योगेंद्र शर्मा , आनंद बिहारी दुबे, प्रदेश प्रवक्ता ज्योति मधारो ,ब्यूटी तिवारी , राजेश सिंह , राकेश साहू के साथ-साथ संजय सिंह आजाद भी ताल ठोक रहे हैं । जुगसलाई विधानसभा से इस बार सुरेश धारी की किस्मत बाजी मार सकती है । वही घाटशिला विधानसभा के लिए पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बाल्मीकि दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं । बहरागोड़ा सीट पर भी कांग्रेस में दावेदारों की कमी नहीं है खगेन महतो के साथ अरुण यादव की दावेदारी मजबूत है ।
बहरहाल विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने अपने-अपने आकाश से संपर्क करना शुरू कर दिया है , तो कुछ नेता दिल्ली में डेरा जमा कर बैठ चुके हैं ।