प्रेम विवाह से नाराज जीजा ने साले पर चाकू से किया हमला, बहन को भी पीटा
साहिबाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के विक्रम एन्क्लेव में किराए पर रहने वाले एक शख्स को उसी के सगे जीजा ने अपने दोस्त के साथ मिल कर चाकू मारकर घायल कर दिया वहीं बीच बचाव के लिए आगे आई बहन की भी पिटाई कर दी। हालांकि शोर शराबा मचने से पड़ोसी आ गए और हमलावर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी नरेश कुमार के मुताबिक ने विक्रम एंक्लेव में किराए पर रहने वाले राहुल पुत्र मुकुट सिंह पर उसी के जीजा संजय पुत्र दरियाव सिंह ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। जब राहुल को बचाने के लिए बहन राजो बीच में आई तो उसे भी पीटा गया। थाना प्रभारी के मुताबिक संजय की बहन से राहुल ने प्रेम विवाह कर लिया था जिससे संजय नाराज था। इसी बात को लेकर वह दोस्त दिवाकर के साथ मिलकर राहुल के घर चाकू लेकर पहुंचा और उस पर हमला हमला कर दिया जिससे घायल हो गया। राहुल को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। थाना प्रभारी के मुताबिक इस मामले में आरोपी जीजा संजय निवासी विक्रम एंक्लेव और उसके साथी दिवाकर निवासी जनकपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। राहुल ने हमलावरों की संख्या तीन बताई, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीसरे आरोपी को तलाश रही है।