गुहालडागरा में हाथियों का तांडव, फसल क्षतिग्रस्त
राष्ट्र संवाद संवाददाता
घाटशिला :चाकुलिया प्रखंड के गुहालडागरा गांव में सड़क किनारे साल के पेड़ डालियों को तडने तो ग्रामीण को देखने को मिला । दो जंगली हाथियों ने धान की फसलों को किया क्षतिग्रस्त और साल की डालियों को तोडा, फीर लोगों ने हाथीयों को भगाने में जुटे हुए हैं ग्रामीण। गुहालडागरा के फुटबॉल मेदान के समीप 2 जंगली हाथी का झुंड ,जो चाकुलिया के वन क्षेत्र में काफी हाथीयों का झुंड देखने को मिला,,इस स्थिति में वन विभाग के कोई भी कर्मचारी यहां पर उपस्थित नहीं है ग्रामीणों को नियंत्रित करने के लिए कोई भी कर्मचारी यहां उपलब्ध नहीं है, जो भी व्यक्ति इस रास्ता में आना जाना कर रहे हैं ,विशेष सावधानी बरतें और रास्ता में ना आए अभी तो ही अच्छा है, 2 जगली हाथी अभी रोड के किनारे ही मौजूद है।