जामताड़ा में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को मंत्री इरफान अंसारी की मदद, 20-20 हजार का ड्राफ्ट वितरित
मंत्री इरफान अंसारी के प्रतिनिधि द्वारा जामताड़ा में जरूरतमंद मरीजों को वितरित की गई सहायता राशि
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: आज जामताड़ा में मंत्री आवास पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गंभीर बीमारी से जूझ रहे कई मरीजों को सहायता राशि के तौर पर 20-20 हजार रुपये के ड्राफ्ट सौंपे गए। यह सहायता राशि माननीय मंत्री डॉ. इरफान अंसारी द्वारा मरीजों के इलाज के लिए प्रदान की गई है। मंत्री जी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि श्री अजहरुद्दीन ने इस सहायता राशि को मरीजों तक पहुंचाया।
श्री अजहरुद्दीन ने बताया, “माननीय मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का एकमात्र लक्ष्य गरीबों की सेवा करना और उनकी मदद करना है। इसी उद्देश्य के तहत आज हमने जामताड़ा के महावीर प्रसाद सराओगी और जियाजोरी के अख्तर अंसारी को चेक सौंपा है।” उन्होंने यह भी कहा, “ऐसे कार्यों में शामिल होकर बहुत अच्छा महसूस होता है, जब हम किसी गरीब के काम आ सकें और उनकी मदद कर सकें।”
यह अभी पहला किस्त के रूप में ड्राफ्ट प्रदान किया गया है, और जल्द ही दूसरा किस्त भी उपलब्ध कराया जाएगा। श्री अजहरुद्दीन ने यह भी बताया कि सैकड़ों अन्य मरीज भी हैं जिन्हें माननीय मंत्री इरफान अंसारी जी के लौटने के बाद सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने माननीय मंत्री और श्री अजहरुद्दीन के प्रयासों की सराहना की और गरीबों की सेवा के इस कार्य को अत्यंत सराहनीय बताया।