डीलर के हड़ताल को लेकर डीलर एसोसिएशन किया बैठक, लिया कई महत्वपूर्ण निर्णय
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: झारखंड फेयर प्राइस ऑफ़ डीलर एसोसिएशन राज्य शाखा द्वारा दिनांक 11/8/2024 को रांची में प्रदेश कार्य समिति की बैठक में लिए गए प्रस्ताव के अनुसार विभाग द्वारा दी गई सूचना पर अभी तक संगठन का मांग पत्र पर विचार नहीं किया गया जिसके चलते जामताड़ा जिला के साथ प्रदेश स्तर पर माह सितंबर 10 तारीख के बाद कभी डीलर द्वारा धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल एवं दुकान की तालाबंदी करने की विचार की जा रही है। इस संबंध में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद भैया मीडिया प्रभारी देव कुमार साहू ने संयुक्त रूप से बताया कि महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री एवम खाद आपूर्ति मंत्री सरकार के विरुद्ध जन वितरण विक्रेता काफी आक्रोशित है। मुख्यमंत्री एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री को कई बार मांग पत्र देने के बावजूद उनके द्वारा किसी प्रकार की कारवाई नहीं की गई हैं।
स्थानीय विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष को कई बार मांग पत्र दिया गया इसके बावजूद भी हम लोगों को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला न ही हम लोगों की मांग को पूरा किया गया।
(1) ई-पोस मशीन 2G से 4G करने का संघ के साथ तत्कालीन खाद्य मंत्री रामेश्वर उरांव एवं सचिव के मौखिक वार्ता 9 जनवरी 2024 के क्रम उक्त बिंदुओं पर सहमति बन गई थी जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है ।
(2) अनुकम्पा का उम्र सीमा समाप्त करने के लिए मंत्री महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया था जो अभी तक लागू नहीं हुआ है। जिसके कारण डीलर काफी आंक्रोषित है।
(3) नेटवर्क की समस्या हर दिन दूकानदारों को सहना पड़ता है इसे-अविलम अविलम्ब ठीक कराया जाये।
(4) दुकानदारों का बकाया कमीशन ग्रीन कार्ड राशन चना दाल एवं नमक आदि सभी प्रकार खाध का कमीशन अविलम्ब भुगतान की जायें।
(5).कोरोना काल में लिये गये जुट खाली बोरा का भुगतान कीया जाये।
6 . जब खाद्यान्न ऑनलाइन वितरण हो रहा है तब इसके लिए पेपर लेस व्यवस्था की जाए।
अगर हमारी मांग खाद्य मंत्री झारखंड सरकार के द्वारा पूरी नहीं की जाती है तो सितंबर महीने के 10 तारीख के बाद राज्य वापी हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन के लिए बैठक का तैयारी की जा रही है।
पत्रकारों से बात करते समय
जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया, मीडिया प्रभारी देव कुमार साहू एवं सचिव अनिल कुमार गुप्ता मौजूद थे