भाजपा टेल्को मंडल के द्वारा टेल्को थाना में कल एक मांग पत्र सौपने के दौरान पुलिस के द्वारा दुव्यवहार किए जाने का विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने टेल्को थाना के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया
भाजपा टेल्कोमंडल के कार्यकर्ता के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के विरुद्ध में भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में टेल्को थाना के बाहर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और टेल्को थाना का घेराव की इस मौके पर पहुचे भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा है कि हमारे मंडल के कुछ लोग टेल्को थाना आए थे
अपनी मांगों को सौपने के लिए थाना के A S Iऔर सिपाही के द्वारा ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया हमारी मांग है कि व्यवहार करने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाए इधर सूचना पाकर डीएसपी सुधीर कुमार थाना पहुंचे भाजपा नेताओं ने डीएसपी को ज्ञापन सौप कर घटना में शामिल पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की
इधर डीएसपी ने कहा कि मंगलवार को जांच के प्रतिवेदन एसएसपी को सौंपेंगे इसके बाद भी कोई शिकायत हो तो वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर आप अपनी बात रख सकते हैं। डीएसपी सुधीर कुमार के आश्वासन के बाद भाजपाइयों ने धरना प्रदर्शन को समाप्त किया।