बागडेहरी पुलिस ने राजनीतिक पार्टी का झंडा उतारा
बागडेहरी/जामताड़ा : बागडेहरी थाना क्षेत्र के गायपाथर पंचायत अंतर्गत पुतुलबोना उत्क्रमित उच्च विद्यालय के समीप सिदो- कान्हू जी की मूर्ति के सामने झामुमो राजनीतिक पार्टी का झंडा लगा हुआ था ।जिसकी सूचना बागडेहरी पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही बागडेहरी पुलिस ने झंडा उतारने के लिए स्थल पर पहुंचे ।जहां कुछ लोगों ने झंडा को उतारना नहीं देना चाहते थे ।लोगों का कहना था यहां सिद्धू कानू जी का मूर्ति है ।यह दिशोम गुरु का झंडा है। थाना प्रभारी भास्कर झा ने लोगों को आदर्श आचार संहिता के बारे में काफी समझाया- बुझाया। समझा-बुझाकर झंडा को उतारा गया ।कहा कि आदर्श आचार संहिता खत्म होते ही आप लगा सकते हैं ।अभी आदर्श आचार संहिता लागू होने के नाते कोई भी राजनीतिक पार्टी कहीं भी बैनर, पोस्टर, झंडा नहीं लगा सकते हैं।