आपकी योजना आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी 6 प्रखंडों एवं निकायों में शिविर का हुआ आयोजन
लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का हुआ वितरण,योजनाओं का मिला स्वीकृति पत्र
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: “आपकी योजना आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन आज दिनांक 31.08.2024 को जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी 6 प्रखंडों एवं नगर निकाय मिहिजाम के कुल 07 स्थानों में शिविर आयोजित किया गया।
जिसमें जामताड़ा प्रखंड के पियालसोल एवं कुशबेदिया पंचायत भवन, नारायणपुर के दिघारी एवं शहरपुर, करमाटांड़ के कुरुवा, नाला के बंदरडीहा एवं जामदेही, कुंडहित के अम्बा एवं फतेहपुर के चापुडिया पंचायत एवं नगर निकाय मिहिजाम के वार्ड 03 एवं 04 अंतर्गत दुर्गा मंदिर, मिहिजाम में शिविर आयोजित किया गया।
आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे एवं स्टॉल में जाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली एवं अपनी अहर्ता के अनुसार आवेदन किया। इस दौरान आयोजित शिविर के माध्यम से लोगों को फोकस्ड एरिया के अन्तर्गत झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र के अलावा बेनिफिशियरी ओरिएंटेड योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया साथ ही लाभुकों से आवेदन भी प्राप्त किया गया।
आयोजित शिविर में कई लाभुकों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करते हुए शिविर में ऑन स्पॉट समाधान किया गया, जिससे लाभुकों में खुशी देखी गई। शिविर के आयोजन पर लाभुकों ने सरकार एवं प्रशासन का आभार जताया।
वहीं जिला अंतर्गत सभी शिविरों में जिला स्तर से प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी के द्वारा शिविर का पर्यवेक्षण किया गया।
जबकि जिले के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा शिविर का निरीक्षण कर विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए स्टॉल विजिट कर विभागवार प्राप्त आवेदनों एवं इसके निष्पादन के संबंध में जानकारी ली एवं त्वरित निष्पादन हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।
वहीं इस मौके पर आयोजित शिविरों में कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया एवं कई लाभुकों के बीच ऑन स्पॉट समस्या समाधान कर स्वीकृति पत्र दिया गया।
इस मौके पर प्रखंडवार नामित वरीय अधिकारियों के अलावा शिविर में प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।