बोकारो :अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, अवैध शराब बरामद
उत्पाद विभाग के बोकारो टीम को एकबार फिर बड़ी सफलता मिली है. टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के चांदो गांव मे छापमारी कर 2400 किलो जावा महुआ तथा चुलाई गई 150 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद की गई है.
यह करवाई बोकारो के डीसी विजया जाधव के निर्देश पर की गई है.
छापामारी के क्रम में फ़रार अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है।