मुसाबनी में दो बच्चों की मां के साथ बलात्कार करने वाले दो आरोपी गिरफ़्तार
जमशेदपुर में दो बच्चे की मां के साथ रेप कि घटना घटी है, बतया जा रहा है कि मुसाबानी के बदिया मे बलत्कार किया गयाऔर उसको धोबानी के जंगल मे फेक दिया, हालाकि पुलिस नें महिला को टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, महिला का आरोप है कि महिला को जबरन कार में उठाकर दबंगों ने घटना को अंजाम दिया है,
रेप के बाद महिला को मुसाबनी के धोवनी जंगल फेंका, पुलिस ने महिला को टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया है, महिला जमशेदपुर के डिमना रोड में टाइल्स दुकान में काम करती थी, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है,
मामला मुसाबनी थाना क्षेत्र का का है सीनियर SSP कौशल किशोर ने कहा की फिलहाल इस पूरे मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है, और महिला और आरोपियों के दोनों बयान अलग अगल बताए जा रहे है,
फिलहाल पुलिस दो लोगों की गिरफ्तार कर लिया है, दो और लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, वहीं पुलिस महिला का मेडिकल जांच कर कर पूरे मामले की जांच कर रही है l