भाजपा सांसद कंगना रनौत के किसान विरोधी बयान की निंदा
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य रियाजुद्दीन खान ने संप्रति में भाजपा सांसद कंगना रनौत के उस बयान की तीव्र भ्रत्शना (निंदा) की है जिस बयान में कंगना रनौत ने कहा है कि किसान आंदोलन में हिंसा बलात्कार और लोगों को मार के लाशें टांगने का खेल हुआ है। कंगना रनौत के इस बयान से किसानों की भावनाएं आहत हुई हैं और यह अन्नदाताओं के साथ एक घिनौना मजाक है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इस तरह अन्नदाताओं को अपमानित करने वाली आपत्तिजनक बयान बाजी भाजपा के चाल चरित्र और चेहरा को दर्शाता है। इससे एक कदम और आगे बढ़कर कंगना रनौत ने कहां है कि भारत अगर बांग्लादेश होता तो इस परिस्थिति में यहां गृह युद्ध हो जाता। तो क्या भारत इतना कमजोर हो सकता है? इनका इस तरह का बयान घोर आपत्तिजनक है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के अंदर अगर थोड़ी भी नैतिकता बची हो तो तत्काल प्रभाव से कंगना रनौत को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दें। कांग्रेस नेता रियाजुद्दीन खान ने लोकसभा अध्यक्ष से मांग की कि वे बिना विलंब किए इस किसान विरोधी भाजपा सांसद कंगना रनौत की लोकसभा की सदस्यता निरस्त कर इन्हें लोकसभा से बर्खास्त करें क्योंकि अन्नदाताओं का अपमान पूरे देश का अपमान है।