थानेदार ने क्षेत्र भ्रमण कर जाना लोगों का हाल
बागडेहरी/जामताड़ा: शुक्रवार को बागडेहरी थाना प्रभारी भास्कर झा अपने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण किया। थाना प्रभारी ने गांव के लोगों से हालचाल जाना।साथ ही कहा किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो वह थाना प्रभारी को या नहीं तो थाना में सूचित करें , हर संभव लोगों की सहायता में पुलिस तत्पर है।मौके पर थाना प्रभारी ने कहा क्षेत्र में किसी तरह की अपराध ना हो ,चोरी ,डकैती ना हो इसके लिए क्षेत्र भ्रमण किया गया। क्षेत्र भ्रमण का मुख्य उद्देश्य थाना क्षेत्र शांतिपूर्वक बना रहे ।जानकारी के मुताबिक बिक्रमपुर के नाजिर खान ने बागडेहरी थाना में आवेदन दिया है कि उनके जगह पर जबरन गांव के गफ्फार खान घर बना रहे हैं। हालांकि गफ्फार खान का कहना है कि वह अपने जगह पर ही घर बना रहे हैं।इस पर थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों में जमीन से संबंधित गांव/ समाज के बुद्धिजीवी व मुखिया को लेकर आपस में जल्द ही मामला सुलझाने का निर्देश दिया गया।कहा कि ऐसा नही करने पर संबंधीत जमीन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।