उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आहूत जिला स्तरीय बैठक संपन्न
झारखण्ड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत 1 लाख 25 हजार 543 लाभुकों का हुआ अनुमोदन
अबुआ आवास के लाभुकों का द्वितीय किस्त जल्द करें जारी; आवास निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए – उपायुक्त
आज दिनांक 25.08.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में अबुआ आवास योजना एवं झारखण्ड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना सहित अन्य बिंदुओं से संबंधित जिला स्तरीय बैठक आहूत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने दिनांक 27.08.2024 को दुमका में झारखण्ड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड के प्रमंडलस्तरीय कार्यक्रम को लेकर विभागवार अधिकारियों से की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने प्रखंडवार झारखण्ड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत प्रमंडलस्तरीय कार्यक्रम में जाने वाले लाभुकों की जानकारी ली, वहीं लाभुकों को आने जाने के लिए पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था, अल्पाहार, पेयजल आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
वहीं बैठक के दौरान बताया गया कि झारखण्ड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत जामताड़ा जिले से कुल 1 लाख 25 हजार 543 लाभुकों को अनुमोदित किया गया है।
उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना के लाभुकों के द्वितीय किस्त भुगतान को जल्द से जल्द करने हेतु आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही एवं अनियमितता न हो इसे सुनिश्चित करें। इसके अलावा बैठक अन्य विभागों के संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए उचित दिशा निर्देश दिया गया।
_*इस मौके पर*_ उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कलानाथ, जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार सिंह सहित संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।