उपायुक्त कुमुद सहाय ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत समाहरणालय परिसर में किया पौधारोपण
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि सहित अन्य के द्वारा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तत्वाधान में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत समाहरणालय परिसर में एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन के समीप पौधारोपण किया गया।
इस दौरान उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने कहा पर्यावरण संरक्षण के प्रति हम सबकी समान रूप से जिम्मेवारी है। उन्होंने सभी से अपील किया कि प्रत्येक व्यक्ति पौधारोपण करें एवं बड़ा होने तक उसकी देखभाल भी करें। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, यह न सिर्फ हमें जीवनदायक ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि कई प्रकार से हमें लाभ पहुंचाते हैं। ऐसे में सभी से अपील कर उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने माता के सम्मान में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करें।
उल्लेखनीय है कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2024 पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत किया गया है और सभी से माताओं के सम्मान में एक पेड़ लगाने का आग्रह किया गया।