केंद्रीय एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर झारखंड एटीएस की बड़ी कार्रवाई अलकायदा से जुड़े 12 आतंकी गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट ( आतंकी गतिविधि) मॉड्यूल को लेकर केंद्रीय एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर आज झारखंड एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है झारखंड की राजधानी रांची लोहरदगा हजारीबाग के 16 स्थान पर छापेमारी समाचार लिखे जाने तक जारी है जिसमें आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है ।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की सूचना पर झारखंड, उत्तर प्रदेश ,राजस्थान और दिल्ली में छापेमारी कर आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े करबी 12 आतंकी और उनके स्लीपर सेल को गिरफ्तार किया गया है. एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अलकायदा से जुड़ा आतंकी मॉड्यूल देश भर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था
झारखंड में अब तक आठ गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार झारखंड की राजधानी रांची के चान्हो से पांच, लोहरदगा से एक और हजारीबाग से अलकायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल में शामिल आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अलकायदा से जुड़े नए मॉड्यूल को रांची के रहने वाला डॉक्टर इश्तियाक लीड कर रहा था. झारखंड एटीएस की टीम ने डॉक्टर इश्तियाक के रांची स्थित आवास पर भी दबिश दी है.
वहीं, दूसरी तरफ यह भी जानकारी मिल रही है कि राजस्थान दिल्ली और उत्तर प्रदेश से झारखंड के रहने वाले तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. अलकायदा मॉड्यूल के सभी सदस्यों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग के साथ बम बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था.
अलकायदा के इस नए मॉडल की जानकारी सबसे पहले दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को मिली थी. स्पेशल सेल ने जब मामले की पड़ताल शुरू की तो सबसे पहले राजस्थान से झारखंड के एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान स्पेशल सेल को अलकायदा के नए मॉड्यूल की जानकारी मिली जो देश में अशांति और हिंसा फैलाने के लिए बड़ी तैयारी कर रहा था. सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के एटीएस से संपर्क कर बुधवार की रात ही ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया. जिसमें अब तक 12 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि 24 से ज्यादा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
एटीएस की छापेमारी मामले की जानकारी देते हुए झारखंड पुलिस के आईजी अभियान ए वि होमकर , ने बताया कि आतंकी गतिविधि को लेकर बताया कि आज राज्य में 16 स्थानों पर रेड की गई है, इस रेड झारखंड एटीएस, एसटीफ और दिल्ली पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई है। इस छापामारी में 08 संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। इस छापेमारी में जिसमें अवैध हथियार, संदिग्ध दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल और डिजिटल इक्यूपमेंट बरामद हुए है वही इन बरामद सामानों का सत्यापन किया जा रहा है फिलहाल इस मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है।