नाला प्रखंड के केबलजुड़ीया में जलमिनार बना शोभा की वस्तु, मरम्मत कराने की ग्रामीणों ने रखी मांग
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: नाला प्रखंड के केबलजुड़ीया में बीते कई महीनों से जलमिनार से लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। जिसमें ग्रामीणों को पेयजल सहित दैनिक जीवन से जुड़ी अन्य कार्यों के पानी की आवश्यकता पड़ रहा है पर जलमिनार से पानी नहीं मिलने से भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण बांछाराम दास, कृष्ण दास,प्रणव दास ,मानीक बास्की, सुकुमार दास, अन्नपूर्णा दास, प्रदीप दास,करुण दास सहित आदि ने कहा कि कई महीनों से जलमिनार खराब रहने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।कहा इस जलमिनार का कोई सुधी लेने वाला नहीं है।कहा लोगों को पेयजल सहित अन्य कार्यों के लिए पानी काफी दूर से लाना पड़ता है।यानी कुल मिलाकर ग्रामीणों द्वारा जिस तरह बताया जा रहा है उस नजरिया से देखा जाए तो जलमिनार शोभा की वस्तु बन कर रह गया है।अब देखना दिलचस्प होगा कब-तक इस जलमिनार की मरम्मती होगी और लोगों को कब तक पानी मिलेगा?वहीं ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त से मांग किया है जल्द जलमिनार को मरम्मत किया जाए।