राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के पांचवी और अंतिम सोमवारी के जलार्पण को लेकर रात्रि से कतारबद्ध श्रद्धालुओं की कतार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
■ राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के पांचवी और अंतिम सोमवारी को प्रातः 04:30 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया। कांवरियों की कतार जलार्पण हेतु रात्रि से ही कतारबद्ध दिखी। इन शिवभक्तों की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान है और सभी कांवरिया कतारबद्ध हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।
इसके अलावा रूट लाईन में हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं के सुविधा और सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, ताकि देवतुल्य श्रद्धालुओं सुलभ, सुगम व सुरक्षित जलार्पण कर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से अच्छी अनुभूति प्राप्त कर प्रस्थान करें। इसके अलावे जलार्पण हेतु कतारबद्ध कांवरियों को बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, जलसार चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स से फुट ओवर ब्रीज और संस्कार मंडप होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में लगे अर्घा के माध्यम से सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कराया जा रहा है।