अप
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बेगूसराय : 78वें स्वतंत्रता दिवस को जिलेवासियों ने उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर शहर से लेकर गांव तक तिरंगा फहराया गया। गांधी स्टेडियम में आयोजित मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम में डीएम रोशन कुशवाहा ने झंडा फहराया। इस दौरान उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वालों का विस्तार से जिक्र किया। साथ ही आजादी की लड़ाई में जिले के योगदान की चर्चा भी की। अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि बेगूसराय जिला राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में काफी सक्रिय रहा है। डीएम ने कहा कि यह जिला न्याय के साथ विकास के मार्ग पर सदैव अग्रसर रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सुशासन के कार्यक्रम के तहत विकसित बिहार के सात निश्चय एवं अन्य संकल्पों के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण के लिए त्रुटिरहित व्यवस्था की गई है। पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के सिद्धांत पर चलते हुए लोक कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए हमने अथक कोशिश की है और आगे भी करते रहेंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, कल्याण, आधारभूत संरचना, विद्युत, यातायात, आपदा प्रबंधन, पेयजल, सुरक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में भी सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। अपने संबोधन में उन्होंने जिला में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की चर्चा भी की। इससे पूर्व उन्होंने परेड की सलामी भी लिए। गांधी स्टेडियम में झंडोत्तोलन के उपरान्त जिला प्रशासन द्वारा जीवित स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किया गया। वहीं स्वतंत्रता दिवस की संध्या कंकौल प्रेक्षागृह में जिला प्रशासन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया! इस कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य प्रस्तुत किए गए! कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी मनीष, एडीएम राजीव कुमार सिंह, डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर ने किया! कार्यक्रम में आए जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शको का मन मोह लिया! इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत इटवा स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत से किया गया! जिले में इंटर की परीक्षा में प्रथम स्थान लाने वाले छात्र व छात्राओ को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया !
इस मौके पर डीआईजी राशिद जमा, ,एसपी मनीष,एडीएम राजीव कुमार सिंह ,डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, एसडीम सदर राजीव कुमार के अलावे मेयर पिंकी देवी, उपमेयर अनिता राय, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह,जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय, सांसद प्रतिनिधि सह वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार सिंह अमर समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मंच पर उपस्थित थे !