समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में नीति आयोग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
दुमका: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में नीति आयोग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित हुए एवं आकांक्षी जिला के द्वारा नीति आयोग के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इस दौरान नीति आयोग के सूचकांक की बारीकी से उपायुक्त द्वारा समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि नीति आयोग के तहत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना है। इसके लिए जिले के सभी पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी निभाने की आवश्यकता है। बैठक में नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा हर माह आकांक्षी जिलों के संबंध में जारी किए जाने वाले आंकड़ों के आधार पर विभागवार चल रहे कार्यों की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, जिले के वरीय पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।