झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के जामताड़ा परिभ्रमण को लेकर उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में सबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षात्मक बैठक
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: समाहरणालय सभागार में झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग प्रस्तावित जामताड़ा परिभ्रमण को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आहूत कर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ अद्यतन प्रतिवेदन का समीक्षा किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्राप्त सूचनानुसार झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग, के माननीय, अध्यक्ष श्री हिदायतुल्लाह खान (मंत्री दर्जा), माननीय उपाध्यक्ष श्री शमशेर आलम (राज्यमंत्री दर्जा) एवं माननीय द्वय सदस्य 1. श्री बरकत अली, 2. श्री इकरारूल हसन का पाकुड़ एवं जामताड़ा जिला भ्रमण कार्यकम निर्धारित है। उक्त भ्रमण के दौरान माननीय अध्यक्ष एवं माननीय द्वय सदस्यों का दिनाक 16.08.2024 एवं दिनांक 17.08.2024 का जामताड़ा जिला परिभ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है।
जिसे लेकर उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, ग्रामीण विकास, आपूर्ति, खनन, परिवहन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से अद्यतन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
_*इस मौके पर*_ पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए, श्री जुगनू मिंज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कीर्तिबाला लकड़ा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।