Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » डॉ सुधा नंद झा ज्योतिषी मिथिला मनोकामना ज्योतिष केंद्र द्वारा प्रस्तुत राशिफल
    Breaking News जमशेदपुर झारखंड

    डॉ सुधा नंद झा ज्योतिषी मिथिला मनोकामना ज्योतिष केंद्र द्वारा प्रस्तुत राशिफल

    Nijam KhanBy Nijam KhanAugust 12, 2024No Comments7 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    डॉ सुधा नंद झा ज्योतिषी मिथिला मनोकामना ज्योतिष केंद्र द्वारा प्रस्तुत राशिफल

    १ 💐मेष राशि–
    अनावश्यक रूप से कोई भी काम मत कीजिए कोई जोखिम नहीं लीजिए आज आपके भाग में सफलता अधिक है और सफलता काम है भौतिक सुख और आध्यात्मिक सुख दोनों की प्राप्ति होगी धन संपत्ति की प्राप्ति में कहीं कोई बाधा नहीं होगी ईश्वर की कृपा आप पर बनी रहेगी देश और विदेश आप जहां से भी चाहेंगे आपको सफलता मिलेगी आज अपने पारिवारिक और विभागीय रूप से अच्छा स्वभाव रखिए कुल मिलाकर आज आपका दिन बहुत सुंदर है अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए एलर्जी से संबंधित आपको समस्या रहती है तो खान-पान पर नियंत्रण कीजिएगा क्रोध और धूर्त लोगों से दूरी बनाकर रखिए
    २👏 वृष राशि —
    पूर्ण राजयोग है आज आपके राशिफल घर गृहस्ती बहुत सुंदर भौतिक सुख बहुत सुंदर आध्यात्मिक सुख भी बहुत सुंदर किंतु आपको अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देना होगा गैस की समस्या नहीं होनी चाहिए कैफ की समस्या नहीं होनी चाहिए आपको अपने नौकरी में संपत्ति में कहीं कोई समस्या नहीं है ढंग से आज का दिन बताइए सबसे मिलजुल कर रही है प्रेम से बात कीजिए आज आपको चारों ओर से सफलता का समाचार आएगी हर जगह आपको सफलता मिलेगी सम्मान मिलेगा
    ३💐 मिथुन राशि —
    आपकी राशिफल अच्छे ग्रह का प्रभाव है यदि आप अपने घर या कहीं भी आप मालिक हैं प्रबंधक है मैनेजर है सारा हिसाब किताब आपके हाथों में है तो आज का दिन बहुत सुंदर है किंतु कपट करने वाले लोगों से बच के रहना है अपने संपत्ति और वाणी का प्रयोग सोच समझकर कीजिए बहुत सफलता देने वाला दिन है आज आपका अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए कोई भी निर्णय लेते हैं सोच कर लीजिए एलर्जी की समस्या पर पूरा नियंत्रण रखें पेट की समस्या पर नियंत्रण रखें आपको नेत्र की समस्या है तो नियंत्रण रखें आपके घर बाहर हर जगह विवाद का सामना करना पड़ सकता है इससे बचना है आपको आज क्योंकि पंजाब सफलता है विवादों में पड़ जाएगा तो सफलता नहीं मिलेगी
    ४👏 कर्क राशि —
    हर तरह से सुख और समृद्धि का दिन है आज आपका आज आपकी भाषा आपका व्यवहार सब कुछ अच्छा रहेगा और लोग आपके इस स्वभाव को पुरस्कार देंगे और पुरस्कार आपकी सफलता का होगा आपका दिन सफलता अवश्य पर पूर्ण होगा शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रहियेगा आज। परिस्थिति चाहे जो भी हो किंतु आपका लाभ नहीं रुकेगा आपका मान सम्मान काम नहीं होगा और अपने स्थान से बाहर से भी आप काम करना चाहते हैं तो सफलता मिलेगी आपकी नौकरी आपकी संपत्ति हर जगह आपको अच्छा संकेत है
    ५ 💐सिंह राशि –
    अपना घर परिवार और अपनी नौकरी पर पूरा ध्यान दीजिए जहां आप व्यवसाय करते हैं वहां भी आप अपने आमदनी पर ध्यान दीजिए कोई जरूरत आदमी आपकी आमदनी को नष्ट नहीं करें आज आर्थिक लेनदेन सोच कर कीजिए किसी से बात करते समय भावुकता पर नियंत्रण रखिए धन संपत्ति मान सम्मान सामाजिक सम्मान अर्थ उपार्जन सब कुछ आपके पक्ष में है आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा और आप इसका लाभ उठाते रहेगी अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिएगा ठंडी की समस्या है कैफ की समस्या है तो शांति से रहे आप कहीं भी यदि श्रेष्ठ पदाधिकारी हैं या अपने व्यवसाय का मालिक हैं आज का दिन आपके लिए बहुत सुंदर है
    ६ 👏कन्या राशि —
    अभी कुछ दिन तक लगातार अपने मानसिक और भावनात्मक स्थिति पर नियंत्रण करके रखिए जो अच्छे परामर्श आपको मिलते हैं तो स्वीकार कीजिए इसे अपना अपमान नहीं समझ गया गिरे हुए चरित्र बालों से बचाना है आज आपको झूठ तंत्र-मंत्र से बचाना है जो मायावी लोग हैं उनसे बचना है हर तरह से आमदनी का दिन है आज आपका बाहर से जा सकते हैं और लाभ की कोई कमी नहीं रहेगी आप बहुत मधुर बन कर रहिए किंतु सतर्क भी रही है ध्यान संपत्ति घर परिवार नौकरी हर जगह आपको आज अच्छी सफलता है एक रूटीन बनाया और उसे रूटिंग के अनुसार चलने का प्रयास कीजिए अपने भोजन पर विशेष ध्यान दीजिए जहां-तहां का भोजन नहीं कीजिए जैसा तैसा भोजन नहीं कीजिए कुछ-कुछ गलत मत सोचिए भगवान पर विश्वास कीजिए अपने कर्मों पर विश्वास कीजिए आज आपका हर तरह से अच्छा होने जा रहा है
    ७ 💐तुला राशि —
    आज की स्थिति आपके अनुकूल होगी आपको आमदनी की बढ़ोतरी होगी आपकी आर्थिक स्थिति होगी नौकरी में सफलता मिलेगी अगर तैयारी कर रहे हैं वहां भी सफलता मिलेगी आपका भौतिक सुख आध्यात्मिक सुख सामाजिक मान सम्मान सब कुछ अच्छा है आज आप जो भी काम कर रहे हैं जमीनी काम में अधिक लाभ है आज आपको भारी-भारी उद्योग के मालिक हैं तो आज वैसे लोगों से दूरी बनाकर रखिए जो आपकी एक भावनात्मक निर्णय का गलत लाभ उठावे और आपको गलत निर्णय लेने के लिए भावुक करते कुल मिलाकर आज आपका दिन बहुत सुंदर है व्यावसायिक दृष्टिकोण से आज का दिन बहुत सुंदर सफलता ही सफलता अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा मालूमात संबंधी समस्या है हार्ट की समस्या है थोड़ा सा शांत रहिए
    ८ 🪷वृश्चिक राशि —
    बहुत सुंदर दिन है आज आपका आशा के अनुरूप आज आपको सफलता मिलने जा रही है पूर्ण राजयोग है आज आपकी राशि पर कब और पित्त की समस्या है तो थोड़ा सा अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए आज दिनभर स्थिति आपके अनुकूल रहेगी सफलता आपकी योजना के अनुसार मिलती रहेगी तो नौकरी में व्यवसाय में या आप जहां भी अपने जीवन के लिए प्रयास कर रहे हैं अपने सफलता के लिए प्रयास कर रहे हैं शांति से रहिए निर्देश सोच समझ कर लीजिए आज हर तरह से आप सफल होने जा रहे हैं
    ९ 🌺धनु राशि —
    आपका प्रभाव आज अच्छा रहेगा आज का दिन आपके भाग्य के दरवाजे को खोलने वाला है श्रेष्ठतम लाभ को प्राप्त कीजिएगा मकान सवारी छोटे-मोटे उद्योग खेती-बाड़ी जहां भी आप काम करते हैं या खेलकूद आपको हर जगह सफलता है अपने आप पर नियंत्रण कीजिए अपना ध्यान अपने संपत्ति अपनी भाषा इन तीनों का उपयोग आज अच्छा से कीजिए क्योंकि आज आपके भाग में चारों ओर से सफलता का आगमन हो रहा है अच्छे अच्छे लोगों के द्वारा आज आपको लाभ होगा और कुछ लोग आपसे भी लाभ लेंगे विचारों का आपसी आदान-प्रदान कीजिए आपको सफलता में सहायता मिलेगी अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए
    १० 👏मकर राशि —
    बहुत सुंदर दिन है आज आपका स्थिति आपके अनुकूल रहेगी सफलता आपको मिलती रहेगी दिनभर बस यही करना है कि आप अपने बहाने पर और रुपया खर्च करने के तौर तरीके पर नियंत्रण रखिएगा स्वार्थी और झूठ लोगों के साथ कोई आर्थिक लेन-देन नहीं कीजिएगा कोई गठबंधन या पार्टनरशिप नहीं कीजिएगा एक तरफ खर्च मत कीजिए एक तरफा प्यार मत कीजिए एक तरफ त्याग मत कीजिए सामने वाला आपके साथ क्या कर रहा है इस पर भी ध्यान रखिए नहीं तो लोग आपके इस महानता को आपकी मूर्खता समझकर आपको बर्बाद कर देंगे और स्वयं लाभ लेकर चल जाएगा आज का दिन आपके लिए बहुत सुंदर है अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए आमदनी पड़ेगी बाल बच्चे सब कुछ ठीक है यश मान प्रतिष्ठा में कोई कमी नहींहै
    ११💐 कुम्भ राशि —
    आपकी आर्थिक स्थिति आपके अनुकूल रहेगी चारों ओर से सफलता के प्रति होगी किंतु धन का आगमन बहुत कम होगा माता काम नहीं करेगा आज निर्णय ले तो क्या ले ऐसी स्थिति में शांत होकर आप निर्णय लीजिए अच्छे लोगों का परामर्श लीजिए जो दुष्ट नहीं है स्वार्थी नहीं है आप मन को शांत रखिए अपने निर्णय पर नियंत्रण रखिए नौकरी घरेलू सुख सुविधा सब कुछ मैं आपको आज लाभ है ईश्वर की कृपा से आज का दिन आपके लिए ऐतिहासिक दिन है अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा नसों से संबंधित नेत्र से संबंधित और सेक्सुअल प्रॉब्लम है थोड़ा सा सतर्क रहे ध्यान दीजिए

    १२मीन राशि —
    अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए आपका घर आपका परिवार आज आपके लिए मिला-जुला प्रभाव देगा आप अकेले चाहे जितना भी त्याग कीजिए सामने से उसका रिजल्ट उतना अच्छा नहीं आएगा ऐसी स्थिति में आप क्रोध नहीं कीजिएगा शांति से कम लीजिएगा

    *डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleजिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कर्मचारियों का नाम मतदाता सूची में अपडेट करने के कार्य की समीक्षा
    Next Article बांग्लादेश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलम्भ हस्तक्षेप की मांग

    Related Posts

    पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने ग्राम मुंडा मंजीत हाइबुरु के परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की

    May 15, 2025

    जद (यू) सीतारामडेरा थाना समिति का विस्तार हुआ. दिलीप प्रजापति और किशोर कुमार बने महासचिव

    May 15, 2025

    यूसिल के तेज तर्रार केमिकल इंजीनियर संजीव टोपनो का जादूगोड़ा से तुम्मलापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट हुआ तबादला मजदूरों में नाराजगी, कंपनी प्रबन्धन पर उठ रहे है सवाल

    May 15, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने ग्राम मुंडा मंजीत हाइबुरु के परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की

    जद (यू) सीतारामडेरा थाना समिति का विस्तार हुआ. दिलीप प्रजापति और किशोर कुमार बने महासचिव

    यूसिल के तेज तर्रार केमिकल इंजीनियर संजीव टोपनो का जादूगोड़ा से तुम्मलापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट हुआ तबादला मजदूरों में नाराजगी, कंपनी प्रबन्धन पर उठ रहे है सवाल

    सीसीएल के चंद्रगुप्त कोल परियोजना मामले में CID का एक्शन

    जमशेदपुर के सुंदरनगर में बड़ा हादसा टला, ट्रेन पर गिरी पेड़ की डाली और बिजली, यात्रियों में मचा हड़कंप

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चुप्पी साफ़ बता रही है कि जंगल ही नहीं, सरकार भी बिक चुकी है: बाबूलाल मरांडी

    कोरबा गुरुवार सुबह धर्म अस्पताल में लगी आग,सभी सुरक्षित

    जेम्को चौक पर सड़क हादसे में युवक की मौत, हेलमेट नहीं पहनना पड़ा भारी

    जमशेदपुर में होगा विशाल जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली: आनन्द बिहारी दुबे

    मैं पैदल चलकर आप तक आय हूं: राहुल

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.