आज दिनांक 30 अक्टूबर को प्राथमिक स्कूल जियान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा एवं मोबाइल भेन के द्वारा कुल 130 रोगियों की जांच की गई जिसमें 30 रोगियों कि मलेरिया के लिए रक्त की जांच कराई गई जोकि नेगेटिव पाई गई । 25 रोगियों का बीपी और 25 रोगियों की शुगर जांच की गई जोकि नॉर्मल पाई गई है । 6 रोगियों को रेफर किया गया जिसमें तत्काल उपायुक्त महोदय के आदेश पर दो रोगियों जिसमें एक महिला उम्र 28 वर्ष जोकि विकास ऊपरी जबड़े की शिकार है और एक बच्चे जिसकी उम्र 5 वर्ष है जो कि मानसिक रूप से मंद है उसे 108 एंबुलेंस के द्वारा सदर अस्पताल रेफर किया गया । बाकी के 4 रोगी जिसमें एक मरीज जोकि ट्यूमर की बीमारी से जूझ रहा हैं , दूसरे मरीजों की हाइड्रोसील से जूझ रहे हैं , तीसरे मरीजों के मोतियाबिंद के शिकार हैं , चौथे मरीजों की रतौंधी से ग्रसित है उन्हें भी रेफर किया गया परंतु उन लोगों ने बाद में सदर अस्पताल जाने की इच्छा जताई ।