लखमिनियां-मसुदनपुर पथ पर चेचियाही ढाब में युवक की डूबने से मौत ,युवक के शव को खोजने का प्रयास जारी
लखमिनियां-मसुदनपुर पथ पर चेचियाही ढाब में युवक की डूबने से मौत ,युवक के शव को खोजने का प्रयास जारी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बलिया थाना क्षेत्र के लखमिनियां-मसुदनपुर पथ पर रविवार की शाम चेचियाही ढाब में बने मुरला पुल पर फैले बाढ़ के पानी को पार करने के क्रम में एक बाईक सवार युवक बाईक सहित पुल के नीचे गिड़कर डूब गया. जिसकी पहचान भवानंदपुर पंचायत के शाहपुर दियारा निवासी परमानंद ठाकुर उर्फ पारो ठाकुर के 30 वर्षीय पुत्र अमरजीत ठाकुर के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पाकर बलिया सीओ रवि कुमार व थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. साथ ही स्थानीय गोताखोर की मदद से युवक के शव को खोजने का प्रयास जारी है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि युवक बेगूसराय के रमजानपुर में दुकान करता था.
रविवार की देर शाम दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर की ओर चला. चेचियाही ढाब स्थित मुरला पुल पर फैले बाढ़ के पानी को पार करने के दौरान अंधेरा होने के कारण रास्ता का अंदाजा नहीं रहने से वह नीचे गड्ढे में बाईक सहित गिड़ गया. उसके पीछे-पीछे आ रहे ग्रामीण युवक नंदकिशोर यादव के द्वारा शोर मचाने पर लोग वहां पहुंचे. तब तक युवक गहडे़ पाने में लापता हो गया. सामाचार प्रेषण तक लापता युवक की खोजबीन जारी थी.