मुख्यमंत्री शहीदों का अपमान न करें :राकेश सिंह
राष्ट्र संवाद संवाददाता
भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिला महामंत्री श्री राकेश सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को आगाह किया बार-बार शहीदों की प्रतिमा पर अपना झूठे वादे कर शहीदों के अपमान से बाज आये……।
भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिला महामंत्री श्री राकेश सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपने झूठे जुमले बाजी से बाज आने की नसीहत दी, कहां शाहिद के पवित्र प्रतिमा के समीप हेमंत सोरेन ने पिछले चुनाव के पूर्व 5 लाख नौकरी नहीं तो राजनीतिक से सन्यास की घोषणा की थी क्या हुआ आपका वादा ???
पुणःउन्होंने शाहिद के पवित्र स्मारक स्थल पर एक नया जुमला अगली सरकार में हर घर 1 लाख का घोषणा किया है, मुख्यमंत्री जी अगर थोड़ी भी मानवता आपके अंदर बची हुई है तो कम से कम पिछली बार आपने जो युवाओं से वादा किया था उसको पूरा करने पहल करें, ताकि जनता आपके अगले वादे पर भरोसा कर सके ,
हर चुनाव से पहले एक नया झाँसे बाजी ,ये क्या है.।।।मुख्यमंत्री जी काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती….