जेएसएलपीएस के कर्मचारी की मांग को लेकर कि अहम बैठक
घाटशिला: घाटशिला में शुक्रवार को झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ पूर्वी सिहंभूम जिला का एक भौतिक बैठक संपुर्ण हुआ जिसमें पूर्वी सिहंभूम जिला के ऐलसात, ऐलआठ के कर्मचारी उपस्थित हुए
बैठक में आजीविका कर्मचारी के एनआरईटीपी ,एमकेएसपी ,जोहार परियोजना के कर्मी का एनआरएलएम में समायोजन, गृह जिले अथवा नजदीक प्रखण्ड में स्थानांतरण, अनुदान राशि जमा तथा 60 वर्ष तक का काम या स्थायीकरण मुद्दे पर चर्चा किया गया
बैठक में जिला पदाधिकारी एवं प्रखण्ड नोडल पद चयन हुए झारखण्ड राज्य कर्मचारी संघ पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष अभिजीत भगत के अध्यक्षता पर किया गया । इस बैठक पर सारे जेएसएलपीएस एलसात, एलआठ के कर्मचारी निर्णय पर सहमत है मौके पर जिला के सभी सीसी मौजूद थे