विश्व आदिवासी दिवस पर विधायक रामदास ने ग्रामीणों को दिलाया परम्परा -संस्कृति को कायम रखने का संकल्प
राष्ट्र संवाद संवाददाता
घाटशिला :घाटशिला प्रखण्ड अन्तर्गत बाघुड़िया गाँव में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में
फुटबॉल प्रतियोगिता खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ l
कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम प्रधानों को पगड़ी देकर सम्मानित किया गया l इस मौक़े पर बतौर मुख्य अतिथि घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन , विशिष्ट अतिथि एसडीओ सच्चिदानन्द महतो, सम्मानित अतिथि एसडीपीओ अजीत कुजूर शामिल हुए l
कार्यक्रम में आदिवासी वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया l मुख्य अतिथि विधायक रामदास सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामदास सोरेन ने कहा कि हम आदिवासी प्रकृति के पुजारी हैँ l आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विश्व के तमाम आदिवासी समुदाय अपने परम्परा, संस्कृति तथा प्रथा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए विचार विमर्श करते है l
तथा लोक संस्कृति को बनाये रखने का संकल्प भी लेते हैं l आज हमें एकजुट होकर अपने हक और अधिकार जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए संकल्प लेने की आवश्यकता है l
कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो के जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी, जिला कोषाध्यक्ष कालीपदो गोराई, प्रखण्ड अध्यक्ष वकील हेम्ब्रम, सचिव रतन महतो, जिला खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष विमल मार्डी, खेल प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अम्पा हेम्ब्रम, प्रखण्ड उपाध्यक्ष सुखलाल हांसदा, जोनल अध्यक्ष मंटू महतो, उपाध्यक्ष फुलचांद टुडु, अशोक महतो, दुलाराम टुडु, सुनील मार्डी आदि उपस्थित थे l