जिला पुलिस ने अपराधियों और नशेड़ियों के खिलाफ चलाया विशेष चेकिंग अभियान
टायगर मोबाईल, पेट्रोलिंग टीम को किया एक्टिवेट
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर मे अपराधियों और शराब पी कर वाहन चलाने वालों कि खैर नहीं है, जिला पुलिस अब अपराधियों और नशेड़ियों के खिलाफ कमर कस ली है, देर रात जिला के एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी ऋषभ गर्ग , तमाम डी एसपी सहती साकची थाना प्रभारी साकची गोलम्बर के पास विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमे तमाम वाहनो और आने जाने वाले लोगो की जाँच की गईं, एसएसपी किशोर कौशल ने साफ कहा कि अपराधियों और नशा कर के वाहन पर लगाम लगाने के लिए यह विशेष अभियान आज से शुरु किया गया है, यह अभियान हर रात को चलाया जाएगा,
किसी भी हाल मे शहर हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र अपराधी सावधान हो जाए, साथ ही वाहन चलाने समय शराब का नशा बिलकुल नहीं करें, ताकि शहर मे सड़क हादसों पर कुछ लगाम लगाया जा सके, उन्होंने कहा कि शहर के तमाम टायगर मोबाईल, पेट्रोलिंग टीम को आज से एक्टिवेट कर दिया गया है, पेट्रोलिंग टीम एक जगह ख़डी नहीं रह कर पुरे रात अपने क्षेत्र मे गस्ती करते रहेंगे,
साथ ही सभी गस्ती दल अपराधियों पर सख्त निगरानी करेंगे, किसी पर सक होते ही उसे डिटेंड करवाया जाएगा, ताकि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों मे आपराधिक घटनाओ पर लगाम लगाया जा सके, साथ ही एसएसपी ने अपनी पूरी टीम के साथ पुए साकची बाज़ार का निरिक्षण भी किया, इस दौरान पुलिस की ओर से सभी आते जाते लोगों की जाँच की गईं।