11 अगस्त को शहर के अन्य बंगभाषी संस्थाओं के साथ मिलकर खुदीराम बोस के शहादत दिवस पर रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : सामाजिक संस्था बंग बंधु की केंद्रीय अध्यक्ष अपर्णा गुहा ने बताया के देश की आजादी के जंग में मात्र 18 वर्ष की आयु में अपना बलिदान देनेवाले अमर शहीद खुदीराम बोस की पुण्यतिथि पर 11 अगस्त को शहर के अन्य बंगभाषी संस्थाओं के साथ मिलकर मानगो गोलचक्कर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा रतदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. वे आज बिष्टुपुर स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता में उत जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि उक्त तिथि को संस्था के सदस्य सुबह लगभग 9 बजे भुइयांडीह दुर्गापूजा मैदान में इकट्ठा होंगे. तत्पश्चात सभी लोग मानगों बस स्टैंड गोलचक्कर पहुंचेंगे तथा वहां अन्य बंगभाषी संस्था के सदस्यों के साथ हाथों में तिरंगा लेकर पदयात्रा करते हुए मानगो पुल के दूसरी छोर पर स्थित शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा (मानगो गोलचक्कर) तक पहुंचकर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. इस दौरान सभी बंगभाषी बंगला भाषा की उन्नति तथा शहीद खुदीराम के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेंगे. अपर्णा ने बताया कि कार्यक्रम के एकदिन पूर्व 10 अगस्त को संध्याबेला प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई, विद्युत सज्जा आदि की जाएगी. 11 अगस्त को सुबह से ही वहां देशभक्ति गीत बजाये जाएंगे. शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिये 40 से अधिक संस्था के सदस्य व प्रतिनिधि शामिल होंगे. उम्मीद है कि लगभग तीन हजार लोग इसमें शामिल होंगे. बताया कि पदयात्रा में शामिल महिलाएं लाल पाड़ सफेद साड़ी व पुरुष सफेद शर्ट या कुर्ता में होंगे.
पत्रकार सम्मेलन में संस्था के केंद्रीय महासचिव उत्तम गुहा ने बताया कि शहीद खुदीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर 17 अगस्त (शनिवार) को जमशेदपुर ब्लड बैंक में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके सहयोग के लिये अबतक 30 से अधिक सामाजिक संस्थाओं ने अपनी सहमति दे दी है. शिविर में 500 से अधिक यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है. बताया कि संस्था द्वारा उसी दिन ज़रूरतमंद के लिए एसी एम्बुलेंस सेवा पुनः 24×7 नए हेल्पलाइन नंबर के साथ शुरू की जाएगी.
संवाददाता सम्मेलन में संस्था के संरक्षक तरुण डे सहित संस्था के केंद्रीय महासचिव उत्तम गुहा, विनोद डे, संजीव आचार्य, काजल मुखर्जी, निर्मल चंद्र आदि उपस्थित थे.