टाटा स्टील (UISL) में कर्मचारी की मौत, आत्महत्या के लिए काम का प्रेशर बताया, भाजपा नेता दिनेश ने जाँच की उठाई माँग_
जमशेदपुर में टाटा स्टील (UISL) के एक कर्मचारी ने कार्यालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिवार के अनुसार, सुसाइड नोट में उन्होंने काम का प्रेशर बताया है।
भाजपा नेता दिनेश कुमार ने कहा, “यह दुखद घटना है। कर्मचारी की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है, उसकी गहन जाँच होनी चाहिये। हम मामले की जांच की मांग करते हैं और कर्मचारी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। टाटा स्टील UISL प्रबंधन कंपनी प्रावधानों के अनुसार मुआवजे का ऐलान करे और मृतक के आश्रितों द्वारा नौकरी की माँग की जा रही है,
इसपर संवेदनशील पहल हो”। भाजपा नेता दिनेश कुमार ने बताया ओमप्रकाश साहू उनके पड़ोसी हैं वे मिलनसार व्यक्ति थें। सीपी समिति मध्य विद्यालय की प्रबंधन समिति में सचिव के दायित्व पर थें। उनके संग घटित अप्रिय घटना पर भाजपा नेता ने गहरा शोक व्यक्त किया है ।