बीडीओ ने किया लाईसेंसधारी के कागजातों का सत्यापन
बागडेहरी/जामताड़ा। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये उपायुक्त जामताड़ा के निर्देशानुसार बागडेहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंदुक लाईसेंसधारी का डोक्यूमेंटस का सत्यापन कुंडहित बीडीओ गिरीवर मिंज ने किया गया।जिसमें सभी कागजातों की जांच पड़ताल किया गया।मालूम हो कि बागडेहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 5 बंदूक लाईसेंसधारी है।मौके पर बागडेहरी थाना प्रभारी भास्कर झा,कुंडहित थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह व बंदुक लाईसेंसधारीगण मौजूद थे।