युवा कांग्रेस के द्वारा 6 अगस्त से हर घर खटाखट के तहत निकालेगी जनसम्पर्क यात्रा
जमशेदपुर मे युवा कांग्रेस के द्वारा कल यानि 6 अगस्त से हर घर खटाखट के तहत जनसम्पर्क यात्रा करेगी, राज्य सरकार के विगत पांच वर्षो के जनकल्याणकारी योजनाओं का सर्वेक्षण करेगी,
मुख्य रूप से राज्य सरकार की तमाम योजना जन जन तक पहुंची है या नहीं इसका सर्वेक्षण किया जायेगा, देश भर मे यह अभियान चलाया जा रहा है, एक वार्ता के दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष
सत्यम सिंह ने बताया की कल भालूबासा इलाके से इसकी शुरुवात की जाएगी जिसके बाद प्रखंड स्तर पर इसे चलाया जायेगा.