आस्था ट्विन सिटी में सेंट्रल दुर्गा पूजा कमिटी का आम सभा का आयोजन
आस्था ट्विन सिटी में सेंट्रल दुर्गा पूजा कमिटी का एक आम सभा हुआ जिसमें 2023 के पूजा का लेखा जोखा दिया गया। उसके बाद 2024 के दुर्गा पूजा के लिये आम सहमति से नई कमिटी का चयन किया गया
जिसमें सर्व सहमति से अध्यक्ष के लिये श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, सचिव श्री चुमन सिंह, कोषाध्यक्ष श्री अमिया मोहंती,श्री सदेश कुर्मी का चयन किया गया। सभा में सदस्यों की उपस्थिति में श्री अनुराग कुमार डुप्लेक्स 64 के द्वारा दुर्गा माँ की प्रतिमा का अनुदान दिया गया। इस सभा का संचालन पूर्व सचिव श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह,
पूर्व उपाध्यक्ष श्री किशोर सिंह के द्वारा किया गया। इस सभा में सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य श्री कमल किशोर पांडे,श्री आर न सिंह, श्री सत्येंद्र सिंह, श्री राघवेन्द्र कुमार, श्री विनोद सिंह, श्री राजीव सिंह, श्री सुमन सिंह, श्री धर्मेंद्र कुमार, तथा सोसाइटी के गणमान्य निवासीयो की उपस्थिति रही।