सिंगल डोनर प्लेटलेटस के दान के लिए मुझे जमशेदपुर ब्लड बैंक प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। जमशेदपुर ब्लड बैंक परिसर में आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर ब्लड बैंक की अध्यक्ष श्रीमती रुचि नरेन्द्रन, ब्लड बैंक की सचिव श्रीमती नलिनी राममूर्ति, उपाध्यक्ष श्री बेली बोधनवाला, प्रशासक श्री संजय चौधरी की उपस्थिति ने सभी एस.डी.पी. डोनर के उत्साह को बढाया। भविष्य में मेरा प्रयास होगा कि सिंगल डोनर प्लेटलेटस के क्षेत्र में अपने आसपास के लोगों को अधिक से अधिक सकारात्मक जानकारी देकर प्लेटलेटस की कमी से विभिन्न प्रकार की बीमारी से जूझ रहे लोगों को नवजीवन प्राप्त हो। ब्लड बैंक की टीम को इस नये और उर्जावान अभियान के लिए धन्यवाद . . .