जन्मदिन पर तरुण डे की दिखी राजनीति में आने की झलक
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा का चुनाव इस बार बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है सभी राजनीतिक दल अपनी-अपने गोटी अभी से बिठाने लगे हैं कोई राजनीतिक दल जातीय समीकरण को साधने में लगा है तो कोई सामाजिक संगठनों और खेल प्रेमियों के बीच अपनी पकड़ बिठाने में लगा है |
90 के दशक में पत्रकारिता करने वाले चांडिल अनुमंडल के युवा नेता तरुण डे इसी ओर बढ़ चुके हैं 11 तारीख को खुदीराम बोस की जयंती पर आयोजित बाइक रैली में इसकी झलक देखने को मिलेगी
बीते कल तरुण डे की जन्मदिन था और उसे दौरान पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बागुनहातु में जो युवाओं खेल प्रेमियों के साथ-साथ महिलाओं की उपस्थिति दिखी उससे यह साफ हो गया कि पर वे पत्रकार समाजसेवी तरुण डे राजनीति के मैदान में उतरने के लिए कमर कस कर तैयार हो चुके है |
पिछले दिनों बिरसानगर में खेल प्रेमियों के बीच खेल सामग्री का वितरण और जन्मदिन के अवसर पर गुरुद्वारा स्कूल में दो कंप्यूटर और एक उषा कंपनी का सिलाई मशीन का देना युवाओं का जन्मदिन पर हुजूम जुटना तरुण डे की राजनीति में आने की झलक है