4 अगस्त को समाजसेवी प्रवीण सिंह की स्मृति में रक्तदान शिविर
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ करेंगे उद्घाटन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे के मौके पर समाजसेवी स्व. प्रवीण सिंह की याद में ‘प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था’ की ओर महा रक्तदान शिविर सामुदायिक भवन, भगवती एनक्लेव ,आदित्यपुर में आयोजन किया गया है. उक्त आशय की जानकारी पूर्व विधायक सह भाजपा वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह ने दी . उन्होंने बताया इस शिविर के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि माननीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ जी उपस्थित रहेंगे.
रक्तदान शिविर का उद्धघाटन उनके हाथो 4 अगस्त की सुबह 8.15 बजे किया जायेगा. चूंकि माननीय मंत्री जी का उस दिन काफी व्यस्त कार्यक्रम है, इसलिए वे निर्धारित समय पर ही शिविर का उद्घाटन करने पहुंचेंगे. इसे देखते हुए संस्था से जुड़े आप तमाम बंधुओ से आग्रह है कि कृपया निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की कृपा करें.