मधुआबेड़ा गाँव में तेजी से कृषि कार्य में जुटे किसान
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत के मधुआबेड़ा, कुलियंक, राधानगर गाँव में मानसून के दस्तक देने के साथ ही खेती-किसानी कार्य में तेजी आ गई है। मौसम का मिजाज बदलने और बारिश होने के साथ ही किसान खरीफ की तैयारी में जुटने के साथ ही खेती कार्य में लग गए हैं।
लेकिन इस वर्ष जुलाई माह में कम ही बारिश हो पायी है. हालांकि, पिछले वर्ष 2023 में अच्छी ही बारिश हुई थी. इस बार पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम बारिश हुई है. कम बारिश होने से जहां किसान मायूस होने लगे हैं,
वहीं कृषि मजदूरों के गांव से शहरों में पलायन कर जाने के कारण व्यवस्थित ढंग से खेती नहीं कर पा रहे हैं. जिससे किसानों की चिंता काफी बढ़ गयी है.
ग्रामीणों क्षेत्र के किसानों ने बताया कि बारिश लेट से शुरू होने के कारण उपज में कमी आने की आशंका है। पिछले साल 15 जूलाई से रोपाई काम में जुड़ जाते थे। यही बारिश 15 दिन पहले शुरू होता तो किसानों को समस्या नहीं होत। फिलहाल बारिश को देखते हुए क्षेत्र में जोर-शोर से रोपाई चल रही है।