*सांसद सुनील सोरेन के बयान पर भड़के विधायक- इरफान अंसारी*
https://youtu.be/qto-SfCCMj8
*सांसद निशिकांत दुबे से ट्रेनिंग लेने की आवश्यकता*
*जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने अपने द्वारा किये गये विकास कार्यों को सांसद सुनील सोरेन द्वारा झूठा श्रेय लिए जाने को गलत बताते हुए कहा कि सांसद गलत बयानबाजी करना बंद करें।अगर वे सच का कोई विकास करें तभी श्रेय लेने का काम करें ।फ्लाईओवर के मुद्दे पर विधायक जी ने कहा की आज से 4 साल पूर्व मैंने जामताड़ा मे तीन फ्लाईओवर पास करवाया था जिसमे दो का काम लगभग पूरा होना जा रहा है और एक कांगोई फाटक के पास वाला फ्लाईओवर किसी टेक्निकल कारणों से थोड़ा विलंब हो गया। मुख्य कारण जमीन विवाद था जिसके लिए मैं लगातार प्रयासरत था और अब जाकर जमीन विवाद सुलझ गया है। अब शीघ्र ही फ्लावर बनेगा और लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। सांसद सुनील सोरेन सम्मानित नेता हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आपने जो जनता से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव जामताड़ा में करने का वादा किया है आप उसे ही पूरा करके दिखाएं।मेरी आपको नसीहत होगी की आप आरोप-प्रत्यारोप ना करें और अपने काम पर ध्यान दें। जनता बड़ी ही उम्मीद से हमें चुनकर भेजती है।आगे विधायक जी ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं तो कहूंगा कि आप गोड्डा के बड़बोले सांसद निशिकांत दुबे से ट्रेनिंग लें जो कम से कम जितना घोषणा करते हैं उसका 25 परसेंट काम तो धरातल पर करके दिखाते है।*।