विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उपायुक्त कुमुद सहाय ने रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: समाहरणालय जामताड़ा परिसर से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय ने विश्व स्तनपान सप्ताह (01 से 07 अगस्त) के अवसर पर 03 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों , नगर निकायों एवं अन्य स्थानों में जाकर लोगों को जागरूक करने में अपनी भूमिका को निभाएगा।
उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने कहा कि बच्चों के लिए 6 माह तक मां का दूध ही संपूर्ण आहार होता है। जन्म के एक घंटे के अंदर नवजात शिशु को स्तनपान जरूर कराना चाहिए। मां का दूध न केवल बच्चों के विकास के लिए जरूरी है बल्कि उनको सभी पोषक तत्व भी प्रदान करता है। स्तनपान के प्रति प्रसूताओं को जागरूक करने के लिए 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। उन्होंनेकहा कि इस अभियान का एकमात्र उद्देश्य प्रसूति एवं स्तनपान करा रही महिलाओं को जागरूक करना है ताकि बच्चे स्वस्थ, तंदरुस्त निरोगी रहे एवं उसका समुचित शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सके।
इस मौके पर जिला स्तरीय संबंधित अधिकारी एवं अन्य मौजूद रहे।