युवा जदयू का ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम का दूसरा चरण दो अगस्त से शुरू
राष्ट्र संवाद संवाददाता
युवा जदयू का संथाल में ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम का दूसरा चरण दो अगस्त से शुरू हो रहा है! इसकी जानकारी युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री निर्मल सिंह जी ने आज प्रदेश कार्यालय, राँची में आयोजित बैठक में दी! निर्मल सिंह जी ने कहा कि भारत दुनियाँ के सबसे युवा देशों में से एक है! यहाँ देश की आधी से अधिक आबादी की उम्र तीस साल से कम है! इतनी बड़ी संख्या के बावजूद राजनीति में युवाओं की भागीदारी बहुत हीं कम है! 18 वीं लोकसभा में युवा सांसदों की संख्या ज़रूर बढ़ी है, लेकिन देश में युवाओं की आबादी को देखते हुए बहुत हीं कम है!
उन्होनें कहा कि संथाल में राजनीति में युवा वर्ग की स्थिति बहुत हीं कमज़ोर है! विशेष रूप से दुमका प्रमंडल के कुछ क्षेत्र जैसे बरहेट, लिट्टीपाडा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा और विशेष रूप से जरमुंडी ! इन सभी क्षेत्रों में अगले चरण में क्रमबद्ध रूप से इस क्षेत्र के युवाओं से संवाद किया जायेगा! निर्मल सिंह ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है! युवा हीं देश का भविष्य तय करते हैं!
निर्मल सिंह ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में 40 प्रतिशत सीट युवाओं के लिए आरक्षित किया जाए! विधान सभा चुनाव में हर जिले में एक से दो सीट युवा वर्ग को दिया जाए ताकि सदन में युवा के अधिकार की आवाज़ बुलंद हो, अगर ऐसा नहीं होगा तो आगामी विधान सभा चुनाव में युवा ख़ुद अपना रास्ता तय करेगा!