झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों के बीच पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया, बिरसानगर, घोड़ाबाधा, बिष्टुपुर सभी केंद्रों से कुल 117 सिलाई मशीन का वितरण माननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास के कर कमलों द्वारा बागुन हातू फुटबॉल मैदान में प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण भी हुआ खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खादी में हो रहे कार्यों की सराहना की आने वाले समय में और भी महिलाओं को खादी से जोड़ने की बात कही जिससे कि महिलाएं सिलाई सीखकर स्वावलंबी बने एवं अपने पैरों पर खड़ी हो पाए डूंगरिया में रहने वाली खादी से जुड़ी साकी ने मुख्यमंत्री को बताया कि महिलाओं के लिए तो खादी बोर्ड ने कार्य कर दिया लेकिन वहां पुरुष भी हैं उन्हें भी सरकार के साथ जोड़ कर कुछ काम मिलना चाहिए इस पर माननीय मुख्यमंत्री ने उपायुक्त रविशंकर शुक्ल को बुलाकर कहा कि आप खुद मुख्यपुर ,बकरा कोचा, गुड़ाबांधा, जियांग के गावों में जाकर युवाओं से मिलकर सरकारी योजनाओं से जोड़ें|